INSIDESTORIES.CO.IN BANNER

ads header

Crime Patrol | Unleashed Predators: Delhi 2010, Dhaulakuan gang r*pe case (Episode 439, 440 on 29, 30 Nov 2014)


Unleashed Predators
आवारा दरिंदे

(Ep. 693, Crime Patrol Satark)
Rebeca (played by Richa Soni), is a single mother living with her parents in Himachal Pradesh after her divorce. Although she isn't highly educated, she possesses confidence and good communication skills. Wanting to support her daughter and parents, she seeks a job and contacts her friend Ruby (played by Sareeka Dhillon), who works in a BPO in Delhi. Ruby helps arrange an interview for her, which Rebeca successfully qualifies for. Working night shifts in a US-based outsourcing company, Rebeca moves in with Ruby in her apartment. Despite living in a congested area, they are dropped off at a nearby street corner by their cab due to safety concerns.
At work, Rebeca befriends a colleague who develops feelings for her. However, when he proposes, she declines. Every night, a tea vendor at the corner greets Ruby and Rebeca, but Rebeca doesn't respond. One night, their cab is delayed, and as they walk home, they are followed by four men from Haryana. When their cab stops, the men confront them, and despite attempts by bystanders to intervene, one of the men threatens them with a gun. Ruby manages to escape, but the men take Rebeca with them in their vehicle and flee.

Rebeca played by Richa Soni
Ruby played by Sarika Dhillon
Lead Cop played by Darshan Dave

Based on Delhi's well known Dhaula Kuan Gang R*pe Case


रेबेका एक तलाकशुदा लड़की है और एक बच्ची की माँ है. वो अपने पति से तलाक ले चुकी है और माता पिता के साथ अपने घर हिमाचल प्रदेश में रहती है. उसकी शैक्षिक योग्यता बहुत नहीं है मगर वो एक महत्वाकांक्षी लड़की है जो की अपने दम पर कुछ करना चाहती है. अपनी दिल्ली की एक दोस्त रूबी की मदद से वो दिल्ली में एक कॉलसेंटर में इंटरव्यू के लिए अप्लाई करती है. उस इंटरव्यू में उसका सेलेक्शन होता है और वो अपनी नौकरी शुरू करती है. उसकी नौकरी नाईट शिफ्ट की है और वो अपनी दोस्त रूबी के साथ ही रहती है. काल सेंटर का ड्राईवर उनको उनके घर तक नहीं छोड़ पता है क्युकी उनका घर एक गली में है और उसकी कार उस गली के अन्दर नहीं जा सकती है.

ऑफिस में रेबेका का दोस्त उसे प्रोपोज़ करता है मगर रेबेका मना कर देती है. घर की गली के नुक्कड़ पर एक चाय वाला है जिससे रूबी का रोजाना आते जाते दुआ सलाम होता है. वो रोज रबेका को भी दुआ सलाम करता है मगर रेबेका कोई जवाब नहीं देती है. एक रात दोनों को ऑफिस से लौटने में काफी देर हो जाती है क्युकी कार का ड्राईवर पहुचने में देर कर देता है. जब वो लोग ऑफिस से निकलती हैं तो उसकी कार के पीछे एक और टेम्पो लग जाता है जिसमे हरियाणा के कुछ गुंडे हैं. रेबेका की कार उनकी गली के बाहर रूकती है. वो दोनो कार से निचे उतरती है और कार चली जाती है. कार के जाते ही पीछे के टेम्पो से वो चारों लोग उतरते हैं और रूबी और रेबेका को अपने कब्ज़े में ले लेते हैं. वही फूटपाथ पर सोये हुए कुछ लोग उठकर शोर मचाने की कोशिश करते हैं वो उन आदमियों में से एक आदमी बन्दूक निकाल लेता है. रूबी किसी तरह से भागने में कामयाब हो जाती है मगर रेबेका को वो लोग टेम्पो के पीछे डाल कर ले जाते हैं.


YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=TjgVwcVkKx8
Part 2: www.youtube.com/watch?v=rZqO2yYwAR0

SonyLiv:
Part 1: www.sonyliv.com...ep-439-november-29-2014
Part 2: www.sonyliv.com...ep-440-november-30-2014

Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2015/12/crime-patrol-dial-100-triple-murder.html
« Previous Post
title loading...
Next Post »
...title loading

Post a Comment

0 Comments