INSIDESTORIES.CO.IN BANNER

ads header

UPDATE: Teacher Recriutment Scam Case, The Supreme Court dismisses the plea of Om Prakash Chautala


New Delhi, May 03, 2013
Today Honorable Supreme Court denied the plea of Chautala's against telecast of Crime Patrol Dastak's episode (Case) based on teacher recruitment scam during 1999-2000. The episode was about to telecast on 23rd and 24th Feb 2013 but was stopped after Haryana's chief minister Om Prakash Chautala's family opposes that Crime Patrol can not telecast a story based on this scam till the case in under consideration at High Court. Supreme court bench head Chief Justice Altamas Kabir suggested Crime Patrol team to camouflage the characters to avoid any reference related to the actual scam held in 1999-2000.
Om Prakash Chautala in currently in Tihar Jail, Delhi who was former chief minister from 1999 to 2005 and was convicted of being involved in Teacher Recriutment Scam case of 3206 junior basic teachers. Chautala, his son Ajay Chautala and 53 other were held of being involved in the scam.

नई दिल्ली, ०३ मई, २०१३
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चौटाला परिवार की इस दलील को ख़ारिज कर दिया है की क्राइम पट्रोल 1990-2000 में ओम प्रकाश चौटाला और उनके सहायकों द्वारा किये गए जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले का प्रदर्शन न करे. इस केस का प्रसारण पहले 23 और 24 फरवरी 2013 में होना था मगर चौटाला परिवार की तरफ से याचिका दाखिल कर के इस पर रोक लगा दिया गई थी क्यों की ये केस अभी तक हाई कोर्ट में विचाराधीन और जब तक इस केस पर फैसला नहीं आजाता तब तक इसे क्राइम पट्रोल पर दिखाना अनुचित होगा. सुप्रीम कोर्ट के बेंच हेड अल्तमस कबीर ने क्राइम पट्रोल दस्तक टीम को ये सुझाव भी दिया है की इस केस पर आधारित एपिसोड में ज़रूरी बदलाव भी किये जाएँ जिससे की क्राइम पट्रोल दस्तक की कहानी पूरी तरह से केस पर आधारित न मालूम हो.

ओम प्रकाश चौटाला तिहार जेल, नई दिल्ली मई है. वो हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री थे जो की 1999 से 2005 तक कार्यकाल में रहे. उस दौरान उन पर, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अतिरिक्त लोगो पर ये आरोप है की उन लोगों ने मिल कर 3206 जूनियर शिक्षक भर्ती से सम्बंधित दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करी.

Visit other links also:


« Previous Post
title loading...
Next Post »
...title loading

Post a Comment

0 Comments