INSIDESTORIES.CO.IN BANNER

ads header

Default Suspect: Mistakenly identified Raju tries to commit suicide after police tortue (Episode 409 on 19th September 2014)


संदिग्ध
Default Suspect
A robbery takes place in the night and the day after police captures few suspects. After torturing them one of them tell that Raju is involved in this robbery.

Police starts searching for Raju in some certain area and finally they reaches a 16-17 year old labour with the same name Raju. They beats Raju badly and takes them to the police station. They tortures them to admit the crime but Raju does not know any thing about this robbery.
एक बैंक में रात के अँधेरे में एक चोरी होती है. पुलिस कुछ संदिग्धों को पकडती है और पूछताछ करती है. उनमे से एक संदिग्ध बताता है की इसमें राजू नाम के एक युवक हाथ है और ये भी बताता है की राजू कहाँ रहता है. पुलिस के दो कांस्टेबल उसी एरिया में जाकर पूछताछ करते हैं तो पता चलता है की राजू एक १६-१७ साल का युवक है जो की मजदूरी का काम करता है. पुलिस उसको मारती हुई ले जाती है जब की वो बार बार बोल रहा है की उसने कुछ नहीं किया है.
पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद पुलिस उसकी बुरी तरह से पिटाई करती है मगर उन्हें चोरी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पता है. उसका भाई काफी पूछताछ के बाद सही पुलिस स्टेशन पहुँच पता है जहाँ पर राजू को रखा गया है. पुलिस वाले घायल राजू को छोड़ देते हैं मगर बोलते हैं की उसे अगले दिन हाज़री के लिए आना होगा. राजू बहुत बुरी तरह से घायल है और बहुत डरा हुआ है. अगले दिन सुबह राजू का भाई राजू को बोलता है की वो साथ में चलेगा और राजू डरे नहीं. राजू घर के एक कमरे में कपडे पहनने के लिए जाता है और कमरे को अन्दर से बंद कर लेता है. काफी देर तक बहार न आने पर उसके घर वाले दरवाज़ा खटखटाते हैं और फिर तोड़ देते हैं तो देखते हैं की राजू फांसी का फंदा बना कर लटक गया है. वो लोग राजू को तुरंत उतारते हैं और अस्पताल ले जाते हैं.

Victim Babu Thackeray

Online Episode on YouTube:
www.youtube.com/watch?v=_nBGsMNZ40U
Here is the inside story of the case
www.crimestories.co.in/2014/09/crime-patrol-mistaken-identity-innocent.html

« Previous Post
title loading...
Next Post »
...title loading

Post a Comment

0 Comments